अकेली है तो क्या हुआ आगे बढ़ पीछे मत देख
चलती जाना ये कारवां भी बनता जायेगा तुम्हारा
एक से दो हो गए अभी कदम बढाया ही तुमने
और कुछ वक्त के बाद ये बदला होगा सब नजारा
कम ही लोग कर पाते हैं साहस ऐसा
शब्द नहीं हैं महसूश करता मैं कैसा
चलती जाना ये कारवां भी बनता जायेगा तुम्हारा
एक से दो हो गए अभी कदम बढाया ही तुमने
और कुछ वक्त के बाद ये बदला होगा सब नजारा
कम ही लोग कर पाते हैं साहस ऐसा
शब्द नहीं हैं महसूश करता मैं कैसा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें